Huawei ने P30 और P30 Pro स्मार्टफोन किया लॉन्च

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे ने पेरिस में एक इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स – Huawei P30 और P30 Pro लॉन्च कर दिया है. लॉन्च के दौरान हमेशा की तरह कंपनी ने iPhone से कंपेयर किया है. शुरुआत डिस्प्ले के साथ हुई और कंपनी ने कहा कि इस फोन में दिया गया डिस्प्ले iPhone से कम है, इसलिए बेहतर है.

बैटरी को लेकर भी iPhone XS Max और iPhone XS से तुलना की गई. कंपनी ने कहा कि इनसे बेहतर है. खास कर जूम पर फोकस किया गया और नाइट मोड को लेकर भी डेमोंस्ट्रेशन दिया गया. कंपनी ने iPhone XS Max, Galaxy S10 Plus और Huawei P30 Pro को लेकर डेमोंस्ट्रेशन किया है.

कीमतें

  • Huawei P30 कीमत – 6GB+128GB मेमोरी 799 यूरो (62,240 रुपये)
  • Huawei P30 Pro कीमत – 8GB+128GB वेरिएटं – 999 यूरो (लगभग 77,819 रुपये) , 8GB+256GB – 1099 यूरो (लगभग 85,609 रुपये, 8GB+512GB – 1249 यूरो (लगभग 92,294 रुपये)

इस स्मार्टफोन की बिक्री अलग अलग देशों में अप्रैल से शुरू होगी और भारत में भी अप्रैल में ही लॉन्च किया जाएगा. भारत में इनकी कीमत 60,000 रुपये से शुरू हो सकती है. ऐमेजॉन इंडिया पर इस स्मार्टफोन के लिए नोटिफाई मी का ऑप्शन मिल रहा है.

Huawei P30 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की क्वॉड एचडी कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दी गई है और ये फोन HiSilicon Kirin 980 पर चलता है. इस फोन की खासियत इसमें दिया गया तीन रियर कैमरा भी है. एक कैमरा 40 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और ये टेलीफोटो लेंस है. इस कैमरा सेटअप में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटोफोकस का ऑप्शन दिया गया है.खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में दिए गए टेलीफोटो लेंस में भी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है.

P30 Pro में IP68 रेटिंग दी गई है यानी यह पूरी तरह से डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगा. यह स्मार्टफोन पांच कलर वेरिएंट्स ब्रीदिंग क्रिस्टल, ऐंबर सनराइज, पर्ल वाइट, ऑरोरा और क्लासिकल ब्लैक में उपल्बध होंगे.P30 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है

20 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 40 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस , 8 मेगापिक्सल 5X टेलीफोटो लेंस और ToF टाइम ऑफ फ्लाइ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला RYYB सेंसर दिया गया है. इससे 40% ज्यादा लाइट की वजह से और भी बेहतर पोटॉग्रफी होगी. इस के बारे में भी बताते हुए कंपनी ने सैमसंग और ऐपल के फ्लैगशिप से तुलना की गई है.

आपको बता दें कि इसमें Leicia ऑप्टिक्स है और डुअल टोन फ्लैश दिया गया है. कुल मिला कर लॉन्च के दौरान कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर बड़े दावे किए हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दिया गया है और इसकी इंटर्नल मेमोरी 128GB की है. P30 Pro में 8GB रैम है और इसके तीन वेरिएंट्स दिए गए हैं.

माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,300mAh की है और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें यूएसबी टाइप सी है और रिवर्सिबल कनेक्टर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई की तरह ही स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

40 W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट – आघे घंटे में आधी बैटरी चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और ये भी क्विक चार्ज है. कंपनी ने रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया है यानी फोन के पीछे वायरलेस चार्डिंग वाला डिवाइस रख कर चार्ज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक हुआवे रिवर्स चार्जिंग की इनोवेटर रही है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स में Android 9 बेस्ड EMUI 9.1 दिया गया है. इस फोन में हुआवे कार की का ऑप्शन दिया गया है. सपोर्टेड कार को सिर्फ फोन को टच करके ओपन कर सकते हैं. फिलहाल ऑडी के कुछ मॉडल्स में इसका सपोर्ट मिलेगा.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए पर्ल पिंक ग्लैमर केस भी लॉन्च किया है और एक स्पेशल एडिशन गिफ्ट बॉक्स भी शामिल है. इसके अलावा फ्रेंच डिजाइनर ने इसके कुछ युनिक केस भी तैयार किए हैं.

Previous article27 मार्च 2019 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleपिछली बैठकों में तय किया गया था कि बल्लेबाजों को मांकड़िंग नहीं करेंगे : IPL चेयरमैन