IND v SA 2nd T20I : भारत ने द. अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

0

भारतीय टीम ने बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 151 रन बना लिए और यह मैच जीत लिया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.

पहली बार कप्तानी कर रहे क्विंटन डी कॉक अर्धशतक लगाने के बाद भी अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके. कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेल उनकी मेहनत पर पानी फेर भारत को जीत दिलाई. कोहली को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. 12 रन बनाने वाले रोहित 33 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

धवन और कोहली ने फिर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. धवन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन डेविड मिलर के एक बेहतरीन कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा. ऋषभ पंत एक बार फिर अपना बल्ला नहीं रोक पाए. पदार्पण मैच खेल रहे बीजरेन फॉट्यून की गेंद पर तबरेज शम्सी ने उनका कैच पकड़ा.

कोहली ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की पीछे छोड़ा है. कोहली के अब टी-20 में 2440 रन हो गए हैं. वहीं रोहित के 2434 रन हैं. श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद रहे और कप्तान के साथ टीम को जीत दिला कर लौटे. अय्यर ने ही भारत के लिए विजयी चौका मारा.

साउथ अफ्रीका ने दिया 150 रनों का टारगेट
साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया और भारत को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया. मेहमान टीम के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ही अर्धशतक जमा सके. तेम्बा बावुमा एक रन से अर्धशतक से चूक गए. डि कॉक ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. बावुमा ने 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 49 रन बनाए. भारत के लिए दीपक चहर ने दो विकेट लिए. नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक-ठाक रही और पहले विकेट के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक और रीजा हेंड्रिक्स के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई. चौथे ओवर में दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. चाहर ने हेंड्रिक्स को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया. हेंड्रिक्स 6 रन बनाकर आउट हुए.

साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें नवदीप सैनी ने 12वें ओवर में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया. डि कॉक 52 रन बनाकर आउट हुए. रासी वान डेर डुसेन को जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया. तेम्बा बावुमा को दीपक चाहर ने 18वें ओवर में जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दे दिया.

तेम्बा बावुमा 49 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर को बोल्ड करते हुए हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दे दिया. डेविड मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीन खिलाड़ी टी-20 में डेब्यू कर रहे हैं. टीम के नए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने ब्योर्न फोर्टिन, एनरिच नोर्टीज और तेम्बा बावुमा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.

प्लेइंग इलेवन-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुक्वायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टिन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टीज और तबरेज शम्सी.

Previous article19 सितम्बर 2019 गुरुवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleमतपत्र इतिहास हो गए हैं, ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती: CEC