J-K: PAK ने राजौरी जिले में दो जगह दागे मोर्टार, सेना ने दिया करारा जवाब

0

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है. भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस महामारी से अपने नागरिकों की जान बचाने और इसकी वैक्सीन खोजने में जुटे हैं. ऐसे कठिन दौर में भी आतंक की फैक्ट्री पड़ोसी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

पाकिस्तान ने एकबार फिर जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर से राजौरी जिले के ही सुंदरबनी सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया.

पाकिस्तानी सैनिकों ने सुंदरबनी सेक्टर में भी फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर फायरिंग शाम 5.15 बजे की गई. पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ मोर्टार भी दागे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसके पीछे आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश को मुख्य वजह माना जा रहा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. कुछ दिनों से हर रोज इस केंद्र शासित प्रदेश के किसी न किसी इलाके से मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं. हर रोज सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों को ढेर कर रहे हैं.

Previous articleअगर आपको भी उंगलियां चटकाने की आदत है तो हो जाए सावधान
Next articleबिहार सरकार के नियंत्रण से बाहर कोरोना, ‘सुशासन’ का पर्दाफाश-राहुल गांधी