Kawasaki ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया Ninja 650

0

Kawasaki ने अपने पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक Ninja 650 को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। BS6 इंजन वाला यह नया 2020 मॉडल कम्पनी के 2019 मॉडल के मुकाबले 35,000 रुपये महंगा है।

पावरपुल 649cc इंजन
नए निंजा 650 में 649 सीसी का इंजन लगा है जो 66.4 बीएचपी की पॉवर तथा 64 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इस 196 किलोग्राम वजनी बाइक में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें से इंजन के बाद सबसे बड़ा बदलाव इसका नया डिजाइन है। इसमें नए एलईडी हेडलाइट लगाए गए है जो इसकी लुक को और बेहतर बना देते हैं। बाइक के साइड हिस्से को पहले से ज्यादा शार्प रखा गया है। इसमें नया काउल, विंडशील्ड और पैसेंजर सीट को फिट किया गया है।

4.3 इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
कावासाकी निंजा 650 बीएस6 में 4.3 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जो ब्लूटूथ, जीपीएस तथा स्मार्टफोन कनेक्टीविटी को सपोर्ट करता है। फीचर्स के मामले में यह बाइक अपनी कम्पैरिजन में आने वाली अन्य बाइक्स से अब काफी बेहतर हो गई है।

Previous articleघर पर बनाए झटपट बनने वाली झाल मुरी रेसिपी
Next articleआर्थिक पैकेज पर बोले चिदंबरम- सरकार ने सिर्फ हेडलाइन पकड़ी, पूरा पन्ना खाली