Suzuki BS6 इंजन के साथ जल्द लॉन्च करेगी V-Strom 650XT

0

Suzuki बहुत जल्द अपने एडवेंचर बाइक V-Strom 650XT के BS6 वर्जन को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस पावरफुल बाइक की टीज़र इमेज जारी की है जिस पर कमिंग सून लिखा हुआ है। आपको बता दें कि इस बाइक को कंपनी अपडेटिड 645cc BS6 इंजन के साथ लेकर आएगी जोकि 8,800 आरपीएम पर 70 बीएचपी की पॉवर और 62 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इस दमदार बाइक को तीन नई कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक नया सिल्वर कलर लाया जाएगा जिसमें ब्लू हाईलाइट्स देखने को मिलेंगी। ऑफ रोड क्षमता के बारें में बात करें तो सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी में स्विचेब्ल मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया होगा, जो फ्रंट व रियर व्हील की स्पीड को मॉनिटर करते हुए इंजन आउटपुट को कंट्रोल करेगा। यह बाइक भारतीय बाजार में कावासाकी वर्सेस 650 को टक्कर देने वाली है।

Previous articleकृषि विभाग किसानों से संपर्क कर बीमा संबंधी समस्याओं का निराकरण करें : कलेक्टर श्री डाड
Next articleपूरी सावधानियां रखें पर यह भी ध्यान रखें कि अर्थव्यवसथा पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े-मुख्यमंत्री श्री चौहान