Lenovo का यह बेहतरीन लैपटॉप भारत में हुअा लांच , फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

0

चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया लैपटॉप V330 के नाम से लांच कर दिया है। इस लैपटॉप की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें क्विक चार्जिंग बैटरी और बैकलाइट कीबोर्ड है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 48,000 रुपए रखी है। ग्राहक इस लैपटॉप को आयरन ग्रे व मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में खरीद सकते है।

Lenovo V330 के स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप के शुरुआती मॉडल में इंटेल का एचडी ग्राफिक कार्ड, AMD रेडीऑन 530 2GB GDDR5 रैम दी गई है, जिसे 20 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसके अलावा यह लैपटॉप अलग-अलग स्टोरेज और विभिन्न प्रोसेसर मॉडल में मिलेगा।

इस लैपटॉप का वजन 1.6 किलोग्राम है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, हैडफोन-माइक्रोफोन जैक, दो USB-C, 2 USB 3.0, 1 USB 2.0, HDMI और 4 इन 1 कार्ड रीडर स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए है।

Previous article12 मई 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleजानें कैसे एक छोटी सी इलायची बदल सकती है आपकी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here