Lockdown:गांवों तक न पहुंचे कोरोना संकट, यह बड़ी चुनौती-PM मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक करते हुए कहा कि आप जो भी दिशा-नर्देश देंगे उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पहले से ज्यादा फोकस और सक्रियता बढ़ानी होंगी। पीएम मोदी ने कहा कि गांवों तक कोरोना न पहुंचे इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा और यह बड़ी चुनौती भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी घटी तो संकट बढ़ सकता है। बता दें कि बैठक तीन चरणों में होगी। पहले पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रियों की कोरोना पर रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे, उसके बाद मुख्मंत्रियों को सुनेंगे और आखिर में लॉकडाउन पर आगे क्या करना है उस पर चर्चा करेंगे।

बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने एवं Covid-19 के और अधिक ‘रेड जोन’ को ‘ऑरेंज जोन’ या ‘ग्रीन जोन’ में लाने की सभी कोशिशें बढ़ाने पर जोर दिए जाने की उम्मीद है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। बैठक में केंद्र ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के लिए पाबंदियों में और छूट देने के नफा-नुकसान पर विचार करेगी। उल्लेखनीय है कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की दो बार बढ़ाई गई अवधि 17 मई को खत्म होगी, जो इसका 54वां दिन होगा। ‘

सूत्रों ने कहा कि अब तक लागू प्रतिबंधों को एक ही बार में हटाए जाने की संभावना नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को कहा कि वीडियो कांफ्रेंस सोमवार दोपहर 3 बजे होगा। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी। वहीं, भारतीय रेल ने आज कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली बार 27 अप्रैल को बातचीत किए जाने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है, जो लगभग 28,000 के आंकड़े से बढ़ कर करीब 63 हजार के भी पार पहुंच गई है।

Previous articleलॉकडाउन बढ़े लेकिन एग्जिट स्ट्रैटजी बनाई जाए-पंजाब सीएम
Next articleउद्धव सरकार ने दिया आदेश,महाराष्ट्र में होगी शराब की होम डिलीवरी