Mahindra ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च की नई Marazzo

0

महिंद्रा ने BS6 इंजन के साथ नई Marazzo को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 11.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस MPV कार की बुकिंग्स कंपनी ने पहले ही 25,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ शुरू कर दी थीं, अब खबर है कि कंपनी को इसकी अच्छी खासी बुकिंग्स भी मिल गई हैं।

महिंद्रा मराजो BS6 को तीन वेरिएंट्स M2, M4 प्लस और M6 प्लस में लाया गया है। इनमें से महिंद्रा मराजो BS6 के M4+ वेरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये तथा M6+ वेरिएंट की कीमत 13.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।

महिंद्रा मराजो BS6 के डिजाईन व लुक को BS4 वर्जन के जैसा ही रखा गया है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में कोर्नारिंग लैंप, फॉलो मी होम हेडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 17 इंच अलॉय व्हील और फ्रंट व रियर फोग लैंप्स दी गई हैं। इसके अलावा 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरे की सपोर्ट भी इसमें मिलती है।

Previous article27 अगस्त 2020 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleकल से तीन सप्ताह का ट्रेनिंग शिविर शुरू करेगा RCB