MCD कर्मचारियों ने निकाली केजरीवाल सरकार की ‘अर्थी’, तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

0

केजरीवाल सरकार के खिलाफ एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने न सिर्फ सिविक सेंटर में एंट्री को ब्लॉक कर दिया बल्कि कुछ लोगों ने गोपाल राय के आवास के बाहर कूड़ा फेंककर विरोध दर्ज कराया.

एमसीडी कर्मचारी अपनी रुकी हुई सैलरी देने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक बकाया पैसा नहीं मिलेगा वे काम पर नहीं लौटेंगे. कर्मचारियों ने केजरीवाल सरकार की अर्थी भी निकाली.

सिसोदिया बोले- हम पैसा दे चुके हैं
इसके पहले बुधवार को कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सिसोदिया के आवास का घेराव किया था और उनके घर के सामने कूड़ा फेंका था. सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि दिल्ली सरकार ने सफाईकर्मियों की बकाया राशि का भुगतान पहले ही कर दिया है.

केजरीवाल ने कहा- भंग हो MCD
वहीं, गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी भंग करके ताजा चुनाव कराने की सलाह दी. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘एक संगठन का मैनेजनेंट, जो कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे सकती, उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. एमसीडी को भंग किया जाए और नए चुनाव कराए जाएं.’

एमसीडी के सभी निगमों के करीब 1.5 लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं. राजधानी दिल्ली में रोजाना करीब 10000 मीट्रिक टन कचरा निकलता है. तीन दिन से सफाई न होने के कारण सड़कों के किनारे कूड़ा जमा हो रहा है.

Previous articleदेश की 20 में से प्रदेश के सबसे अधिक 3 शहर का स्मार्ट सिटी के लिये चयन
Next articleमहात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि, PM बोले- बापू को शत-शत नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here