NTA जल्द जारी करेगा यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से UGC-NET जून सेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस बार यह परीक्षा 16 से 25 सितंबर को देशभर में आयोजित की जाएगी।

हर साल एनटीए एक महीने पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता था, लेकिन इस बार भी 15 दिन पहले ही एडमिट डाउनलोड किए जा सकेंगे। इससे पहले 1 सितंबर को एनटीए ने एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो खोली थी। जो छात्रों ने परीक्षा फॉर्म में किसा भी तरह का सुधार करना था तो परीक्षार्थी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर कर सकते थे।

परीक्षा डिटेल
यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे कर और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

परीक्षा अंक
-पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
-दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता है।
-अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
Previous article5 सितम्बर 2020 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleटीचर्स डे 2020: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस