OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro भारत में 14 मई को होंगे लॉन्च

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप सिरीज के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक 14 मई को OnePlus 7 सिरीज लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट इस बार बंगुलुरू में आयोजित किया जाएगा. लॉन्च इवेंट 14 मई को रात 8.15 बजे शुरू होगा.

OnePlus के मुताबिक यह ग्लोबल इवेंट है और कंपनी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ इंडिया, अमेरिका और यूरोप में इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी को उम्मीद है कि इस लॉन्च इवेंट में दुनिया भर से 8,000 लोग शिरकत करेंगे.

OnePlus ने OnePlus 7 सिरीज लॉन्च का टीजर भी जारी कर दिया है. एक इमेज टीजर के तौर पर यूज किया गई है जिसमें कई कलर्स हैं और स्मार्टफोम का ऐज दिख रहा है. यह पूरी तरह कर्व्ड है. यानी इस बार पूरी उम्मीद है कंपनी कर्व्ड डिजाइन के साथ OnePlus 7 लॉन्च करेगी.

ऐमेजॉन इंडिया पर OnePlus 7 के लिए डेटिकेटेड लैंडिंग पेज तैयार कर लिया गया है और Notify me का ऑप्शन है. यहां एक वीडियो भी है जो इसका टीजर है. यानी इस बार भी कंपनी इसे Amazon Exclusive रखेगी.

टीजर से ये साफ है कि इस बार OnePlus 7 में कंपनी कोई नॉच नहीं देगी और फुल डिस्प्ले डिजाइन है. माना जा सकता है कि पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जैसे पहले वीवो और ओपो देते हैं. या फिर ये भी मुमकिन है कंपनी सेल्फी कैमरे के लिए कोई नया सल्यूशन ला सकती है.

टीजर से कुछ चीजें तो क्लियर हैं, लेकिन हार्डवेयर क्या होगा इसकी रिपोर्ट्स पहले से आ रही हैं. इस बार कंपनी एक नहीं बल्कि दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. OnePlus 7 और OnePlus 7 pro दो स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं.

हार्डवेयर की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. हालांकि एक वेरिएंट में 5G का ऑप्शन दिया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स में रैम और मेमोरी जाहिर है पिछले वेरिएंट के मुकाबले बढ़ाए जाएंगे. इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछली बार भी दिया गया था, लेकिन इस बार भी फिंगरप्रिंट स्कैनर ही दिया जा सकता है.

Previous articleइस विभाग में निकली है 2300 से ज्यादा नौकरियां, जल्द करें आवेदन
Next articleजानिये नाक छिदवाने के लिए हमेशा नाक की बायीं तरफ को ही क्यों चुना जाता है ?