वीवो X21 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ जल्द होगा लांच

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने वीवो X21 स्मार्टफोन को 29 मई को लांच करने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरु कर दिए है। कंपनी का यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की खूबी के साथ लांच होगा। इस इनवाइट के बैकग्राउंड में बड़ा सा X लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिस कारण ही इस बात की गहरी संभावना जताई जा रही है, कि कंपनी कोई और नहीं बल्कि वीवो X21 को ही इस इवेंट में पेश करने वाली है।

तीन वेरियंट्स में होगा पेशः
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट्स में पेश करेगी, इसमें 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,085 रुपए है। वहीं, इसके 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाला वेरियंट लगभग 29,870 रुपए में मिलेगा। तीसरे 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वेरियंट की कीमत लगभग 32,960 रुपए रखी जा सकती है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ऑरोरा वाइट और रुबी रेड कलर ऑप्शंस के साथ खरीद पाएंगे।

स्पेसिफिकेशंसः
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.28 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 × 1080 पिक्सल्स हो सकती है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर, एड्रिनो 512 GPU, 6GB रैम और 64/128GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता के साथ तीन वेरियंट्स हैं, जिन्हें माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा व बैटरीः 
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर LED फ्लैश, f/1.8 अपर्चर के साथ है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जोकि f/2.4 अपर्चर के साथ है। इसके अलावा फ्रंट के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ फचटच OS 4.0 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3200mAh क्षमता वाली बैटरी हो सकती है।

कनैक्टिविटी फीचर्सः
कनैक्टिविटी के लिए हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटुथ 5.0, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, AK4376A हाई-फाई ऑडियो चिप आदि जैसे फीचर्स दिए गए है।

Previous article12वीं पास के लिए बैंक में निकली है जॉब्स, एेसे करें आवेदन
Next articleदिव्यांगजनो की सेवा दुनिया का सबसे पवित्र कार्य – गणेश सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here