OnePlus 8, 8 Pro के साथ कल लॉन्च होंगे नए इयरफोन्स और वायरलेस चार्जर

0

चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus कल यानी 14 अप्रैल को अपना फ्लैगशिप OnePlus 8 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. इस वक्त दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, लेकिन OnePlus ने जो लॉन्च का डेट तय किया था उसे नहीं टाला.

हालांकि OnePlus ने इस लॉन्च के लिए किसी तरह का इवेंट आयोजित नहीं किया है और इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया जाएगा. कल के इस लॉन्च में OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी कुछ एन ऐक्सेसरीज लॉन्च कर सकती है.

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 8.30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स के साथ नए वायरले इयरफोन्स और वायरले चार्जर भी लॉन्च कर सकती है.

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो इस लॉकडाउन पीरियड में यहां फोन लॉन्च नहीं हो रहे है. भारतीय मार्केट OnePlus के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में कंपनी अपने इन स्मार्टफोन को भारत में लॉकडाउन हटते ही बेचेगी, क्योंकि अभी फोन की भी बिक्री भारत में बंद है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री 17 अप्रैल से ही शुरू कर दी जाएगी. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की ग्लोबल कीमत OnePlus 7T सीरीज के लॉन्च प्राइस से ज्यादा होगी. भारत में OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि OnePlus 8 Pro की कीमत यहां 60,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

OnePlus 8 सीरीज लॉन्च का लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आप वन प्लस की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप OnePlus के यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं. आप लॉन्च इवेंट लाइव देखने के लिए इस लिंक को फॉलो कर सकते हैं. https://www.oneplus.in/launch

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनकी तस्वरीरें और स्पेसिफिकेशन्स काफी पहले से लीक हो रहे हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा और दोनों में ही 5G सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

Previous articleजिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान रतलाम में 406 क्विंटल सब्जियों की आपूर्ति सोमवार की गई
Next articleक्या आप जानते हैं चरण स्पर्श करने का ये सही तरीका