Toreto ने भारत में लांच किए Roar stereo इयरफोन्स

0

इलैक्ट्रिक प्रोड्क्ट्स निर्माता कंपनी Toreto ने भारत में अपने नए Roar stereo नामक इयरफोन्स को लांच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस इयरफोन की साउंट क्वालिटी बेहद उम्दा है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन आईफोन और एंड्रॉइड फोन के लिए आने वाले सभी ईयरफोन्स को कड़ी चुनौती देगा। बताया जा रहा है कि यह इयरफोन्स यूजर्स फ्रेंडली है और सभी अायु के लोगों के लिए यह पहनने में आसान है।

कीमत उपलब्धता
Roar stereo इयरफोन की कीमत 1,099 रुपए रखी गई है। यह इयरफोन भारत के लीडिंग ई-कॉमर्स साइट्स पर 440 रुपए के डिस्काउंट पर मिल रहा है। हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए है।

इस नए इयरफोन की फ्रिक्वेंसी रेट 20Hz से 20kHz के बीच है।Toreto के ये नए इयरफोन लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन,MP3/MP4 प्लेयर्स, पर्सनल कंप्यूटर, एंड्रॉइड व आईओएस एवं विंडो डिवाइसिस को सपोर्ट करेंगे। कंपनी ने अपने नए इयरफोन को स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिए ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया हैं। वहीं इस एयरफोन में गोल्ड-प्लेटिड जैक दिए गए हैं जो इसे और भी शानदार बना रहा है।

Previous articleरजनीकांत की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Next articleइंजीनियर के लिए इस विभाग में निकली है जॉब्स,जल्द करे आवेदन