OnePlus X की कीमत में हुई कटौती, अब 14,999 रुपये में मिलेगा

0

वन प्लस ने भारत में OnePlus X की दामों में कटौती की है. इस स्मार्टफोन को 20,000 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह 14,999 रुपये में मिल रहा है. इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है.

गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन तीन वैरिएंट Onyx, Champagne और Ceramic में उपलब्ध है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि OnePlus X (Onyx Edition) अब से हमेशा के लिए 14,999 रुपये में मिलेगा.

आपको इसका स्पेसिफिकेशन बता दें. 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफो में 3GB रैम के साथ क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB और 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

OnePlus का यह तीसरा और सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. इससे पहले इसे खरीदने के लिए लोगों को इन्वाइट की जरूरत होती थी लेकिन अब इसे इन्वाइट फ्री कर दिया गया है.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री द्वय के साथ किया विश्व के पहले व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण
Next articleग्रामोदय से भारत उदय अभियान के क्रियान्वयन में म.प्र. देश में उदाहरण बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here