PAK ने सीमा पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, राजौरी में दागे मोर्टार

0

पाकिस्तान ने बुधवार को दूसरी बार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. सीमा पार से पाकिस्तान ने दोपहर सवा 3 बजे जम्मू-कश्मीर में राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दागे गए. हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

इससे पहले माछिल सेक्टर में बुधवार की सुबह में पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी की थी. इसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई. पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 नागरिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है.

लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. मंगलवार को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था. हालांकि इसमें भारत को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ गया. पाकिस्तान की हरकतों का भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में गोलाबारी शुरू की थी. इस दौरान पाक सेना ने सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागे थे.

बता दें कि पाक सेना पिछले काफी समय से सीमा गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है, जिसे सीमा पर तैनात जवान सफल नहीं होने दे रहे हैं.

Previous articleजम्मू-कश्मीर और लद्दाख कल से केंद्र शासित प्रदेश होंगे, अब इस भाषा में होगा काम
Next articleशिक्षक अपग्रेड हों और वे समाज सेवक के रूप में काम करें: CM कमलनाथ