Pak में आतंकियों को मिला है सरकारी संरक्षण-विदेश मंत्री जयशंकर

0

नई जिम्मेदारी संभालने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहली बार पाकिस्तान पर बड़ा हमला किया. यूके-इंडिया वीक के लीडर्स समिट में एस. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की टेरर इंडस्ट्री अच्छा पड़ोसी होने से रोक रही रही है. उन्होंने कहा कि दुनिया का अकेला देश है पाकिस्तान, जहां आतंकवाद को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है.

पाकिस्तान पर जयशंकर का हमला
वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बैठक में बिना नाम लिए आतंकवाक के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है.

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आतंकवाद पर कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से इस पर विस्तृत चर्चा हुई. हमने एक साथ इस वचनबद्धता को दोहराया कि आतंकवाद कहीं भी बर्दाश्त नहीं है.’

साथ ही पोम्पियो ने कहा, ‘हमने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया है क्योंकि यह भारत के लोगों के लिए खतरा है. साथ ही अफगानिस्तान में शांति के प्रयासों के लिए भी गंभीर चुनौती है. एक राजनयिक होने के नाते मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान सही रास्ता चुनेगा. पाकिस्तान के लोगों के लिए भी यही सबसे अच्छा नतीजा भी होगा.’

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को यहां भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘भारत-अमेरिका उच्च स्तरीय संबंधों पर जोर देते हुए जयशंकर ने गर्मजोशी से पोम्पियो का स्वागत किया. पोम्पियो चुनावों के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी राजनयिक हैं. इसके अलावा पोम्पियो पहले ऐसे विदेश मंत्री भी हैं जिनकी मेजबानी विदेश मंत्रालय ने की है.’

Previous articleकोहली की बल्लेबाजी की तुलना धोनी से करना ठीक नहीं-गेंदबाजी कोच अरूण
Next articleस्विट्जरलैंड में नीरव मोदी और पूर्वी मोदी के चार बैंक खाते सीज