स्विट्जरलैंड में नीरव मोदी और पूर्वी मोदी के चार बैंक खाते सीज

0

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। स्विट्जरलैंड सरकार ने इन दोनों के 4 बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपील के बाद की गई है।

सूत्रों के अनुसार स्विट्जरलैंड में मौजूद नीरव मोदी की करीब 60 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को सीज़ कर लिया गया है।। वहीं इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की करीब 657 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की थी। इनमें ज्वैलरी, बैंक अकाउंट समेत अन्य संपत्तियां शामिल थी।

बता दें कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर तक की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी है। 31 जनवरी 2018 को इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीबीआई ने नीरव मोदी की तलाश शुरू की थी, मगर बावह लंदन भाग गया। नीरव मोदी ने मुकदमा दर्ज होने से पहले ही दिसंबर 2017 में देश छोड़ दिया था।

Previous articlePak में आतंकियों को मिला है सरकारी संरक्षण-विदेश मंत्री जयशंकर
Next articleआयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15′ को मिला यूए सर्टिफिकेट, 28 को होगी रिलीज