PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी, 2 मिनट में पायलटों को तैयार रहने का निर्देश

0

भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक जारी है। इस बैठक में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं। भारतीय वायुसेना ने अपने सभी अतंरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। वहीं वायुसेना को हाई अलर्ट करते हुए 2 मिनट में पायलटों को तैयार होने का निर्देश दिया गय़ा है।

वहीं इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बमबारी के एक दिन बाद हुई। सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी व आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आर एंड एडब्ल्यू) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Previous articlePAK आर्मी का दावा-भारत में घुसकर खाली जगहों पर गिराए बम, जताई अपनी ताकत
Next articleभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PM मोदी से मिलने पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत