PM केअर्स वाले वेंटिलेटर की क्वालिटी खराब, लोगों की जान जोखिम में डाल रही सरकार: ओवैसी

0

कोरोना वायरस का असर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच अब हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम केअर्स से दिए जा रहे वेंटिलेटर की क्वालिटी पर सवाल खड़ा कर दिया है. बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि डॉक्टरों ने इन वेंटिलेटर की क्षमता पर संदेह जताया है, फिर भी सरकार इन्हें ले रही है.

बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी ने एक रिपोर्ट साझा की, उन्होंने लिखा कि कई एक्सपर्ट और डॉक्टरों ने पीएम केअर्स फंड के तहत मिलने वाले वेंटिलेटर पर सवाल खड़ा किया है. ऐसे में सरकार आम लोगों के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रही है और इसकी कोई जवाबदेही भी नहीं हो रही है.

AIMIM सांसद ने कहा कि इस तरह की क्वालिटी के वेंटिलेटर खरीदकर सरकार आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है.

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के ये बयान तब आया है जब बीते दिन ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से PM केअर्स से दो हजार करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है. इन दो हजार करोड़ रुपयों से 50 हजार वेंटिलेटर लिए जाएंगे, जो मेड इन इंडिया होंगे. सभी वेंटिलेटर को अलग-अलग राज्यों के सरकारी अस्पतालों में बांटा जाएगा.

सरकार की ओर से मंगलवार को ही जानकारी दी गई थी कि अबतक करीब दो हजार वेंटिलेटर अलग-अलग राज्यों को दिए जा चुके हैं. इनमें कई कंपनियां वेंटिलेटर का निर्माण कर रही हैं, जिसकी लिस्ट सरकार ने साझा की थी.

गौरतलब है कि कुछ एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों ने बीते दिनों वेंटिलेटर बनाने वाली एक कंपनी पर सवाल खड़े किए थे, जिसका नाम इन लिस्ट में भी जारी है. अब असदुद्दीन ओवैसी ने इसी मसले पर सरकार को घेरा है.

Previous articleकोरोना वायरस का कहर: पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
Next articleजाने क्यों, मंदिर में प्रवेश करने से पहले स्पर्श करते है मंदिर की सीढ़ियां