PM मोदी पाक से फिर बातचीत शुरू कर अटल का सपना पूरा करें -महबूबा मुफ्ती

0

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के रास्ते पर चलने की अपील की है। महबूबा ने केंद्र की मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा है कि पीएम को एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत शुरू करनी चाहिए, जिससे कि घाटी में हिंसक गतिविधियों को रोका जा सके।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीएम मोदी से अपील करते हुए महबूबा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के रास्ते पर चलते हुए वर्तमान सरकार को एक बार फिर पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करनी चाहिए। महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और अटलजी के वक्त में छूटी बातचीत को अब फिर उसी स्थान से पूरा किया जाना चाहिए।

तभी हो सकेगा गरीबी की अंत’
महबूबा ने कहा कि अगर सरकार इस दिशा में काम करती है तो इससे जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली की दिशा में बड़ी मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा, ‘जब तक हमारा देश और पाक साथ नहीं आएंगे दोनों ही मुल्कों में गरीबी का अंत नहीं होगा। दोनों ही देश आज हथियारों की खरीद में जितना पैसा खर्च कर रहे हैं अगर वह पैसा गरीब बच्चों की पढ़ाई और आम लोगों के लिए खर्च हो तो इससे लोगों को काफी लाभ होगा।’

पहले भी की थी बातचीत शुरू करने की मांग
महबूबा ने कहा कि इन सभी कामों के लिए पीएम मोदी को अटल जी का सपना पूरा करना होगा और फिर से वहीं से बात शुरू करनी होगी जहां से यह वाजपेयी जी के समय अधूरी रह गई थी। गौरतलब है कि करीब 3 साल तक बीजेपी के ही सहयोग से जम्मू-कश्मीर की सीएम रहीं महबूबा मुफ्ती ने अपने कार्यकाल के दौरान भी पीएम मोदी से कई बार यह अपील की थी कि वह पाकिस्तान से दोबारा बातचीत करें। वहीं पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने पर भी महबूबा ने पीएम से मांग की थी, कि वह दोनों मुल्कों के बीच बातचीत की कोशिश को फिर से आगे बढ़ाएं।

Previous articleराज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल एवं रोलबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
Next articleगलती थी जम्मू कश्मीर के लिए अलग संविधान-NSA अजित डोभाल