राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल एवं रोलबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

0

शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय जूनियर 17 वर्ष आयु समूह शालेय फुटबॉल एवं रोलबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 सितम्बर को हिमालय इंटरनेशल स्कूल परिसर में किया गया। आगामी 8 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभागों के लगभग 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 300 बालक तथा इतनी ही बालिका खिलाड़ी सम्मिलित है। शुभारंभ अवसर पर सभी संभागों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी, जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.के त्रिपाठी तथा हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टरद्वय श्री सुनील डोरा एवं श्री सुशील कोटवाले अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने उदबोधन में खेलभावना के साथ अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान खिलाड़ियों से किया।

प्रतियोगिता के दौरान बालक फुटबॉल प्रतियोगिता हिमालय स्कूल, बालिका फुटबॉल मॉर्निंग स्टार स्कूल (सीबीएसई) एवं रोलबाल बालक-बालिका प्रतियोगिता शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी के संयोजन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।

विभिन्न संभागों से आए हुए खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था राजपूत समाज धर्मशाला, शासकीय विनोबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 माणकचौक, अग्रवाल विद्या मंदिर एवं महर्षि वेदव्यास स्कूल ब्राह्मणा बोर्डिंग में की गई है। खिलाड़ियों को आवास खेल स्थल से खेल मैदान तक लाने एवं ले जाने के लिए विभिन्न अशासकीय विद्यालयों की बसों की व्यवस्था की है।

Previous articleदेशी चिकित्सा पद्धतियों का अपना महत्व है, इन्हें बचाये रखना चाहिये-मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articlePM मोदी पाक से फिर बातचीत शुरू कर अटल का सपना पूरा करें -महबूबा मुफ्ती