RBI में जल्द होगी नए गवर्नर की नियुक्ति, आज सरकार लेगी फैसला

0

उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है। सरकार मंगलवार को नए गवर्नर की नियुक्ति करेगी। इसके लिए सरकार के बीच मंथन जारी है। आर्थिक मामलों के सचिव का कहना है कि आज ही गवर्नर के नाम पर फैसला हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल गवर्नर की रेस में शक्तिकांत दास के नाम की चर्चा तेज हो गई है।

जब तक नए गवर्नर की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक सरकार द्वारा चयनित कोई व्यक्ति इस अवधि में यह जिम्मेदारी संभालेगा। इसके बाद नए गवर्नर को सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा। सरकार ने नए गवर्नर की खोज शुरू कर दी है और इसके लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

चार हैं दावेदार
फिलहाल आरबीआई के चार डिप्टी गवर्नर हैं। एनएस विश्वनाथन, बीपी कानूनगो, विरल आचार्य और एमके जैन। इनमें से ही किसी को गवर्नर के पद के लिए चुना जाएगा। इसमें से एनएस विश्वनाथन सबसे सीनियर हैं।

कौन संभालेगा अंतरिम कार्यालय
आईबीआई एक्ट, 1934 के मुताबिक अगर कोई गवर्नर या डिप्टी गवर्नर अपनी जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हो जाता है, छुट्‌टी पर चला जाता है या फिर अपने काम नहीं करता है तो केंद्र सरकार केंद्रीय बोर्ड से सलाह करने के बाद किसी अन्य व्यक्ति काे इस पद पर नियुक्त कर सकती है। इसमें कोई अधिकारी या रिजर्व बैंक का कोई कर्मचारी अंतरिम रुप से गवर्नर के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। इसके बाद औपचारिक रूप से नए गवर्नर का चयन किया जाएगा।

यह हैं प्रमुख दावेदार
मोदी सरकार आरबीआई के अगले गवर्नर के तौर पर अरविंद पानगढि़या के नाम पर विचार कर सकती है। पानगढि़या पूर्व में नीति आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं। जब रघुराम राजन ने आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था, तब स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने पानगढि़या को इस पद के लिए चिह्नित किया था, लेकिन पानगढि़या ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि चूंकि वे नीति आयोग में हैं, इसलिए यह पद स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

Previous articleएडिलेड की जीत ने 2003 की यादों को ताजा कर दिया-तेंदुलकर
Next articleराज्य में BJP के खिलाफ था माहौल, हम विकल्प बनकर उभरे-अजीत जोगी