फार्म हाउस में फंसे सलमान खान, कहा – 3 हफ्तों से पिता को नहीं देखा

0

दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से हजारों की तादाद में लोगों की मौत हो रही है. कई लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में भी ये वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इससे बचने के लिए सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. साथ ही सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है. सलमान खान ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने लोगों को घर में खुद को सुरक्ष‍ित रखने की अपील की है. साथ ही सलमान ने यह भी बताया कि उन्होंने तीन हफ्ते से अपने पिता को नहीं देखा है.

सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके साथ उनके भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान नजर आ रहे हैं. सलमान कहते हैं कि वे पिछले 3 हफ्तों से अपने फार्म हाउस में फंसे हुए हैं. उनके पिता घर पर अकेले हैं. उन्होंने 3 हफ्तों से अपने पिता को नहीं देखा और निर्वाण को भी अपने पापा को देखे 3 हफ्ते हो गए हैं. लेकिन वे कोरोना के डर से कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं. वीडियो में सलमान और निर्वाण लोगों से कहते हैं – ‘जो डर गया सो मर गया, इस वक्त इस कहावत को अपनी जिंदगी में लागू करना सही नहीं है. हम बहादुरी से कहते हैं कि हम डर गए हैं. इस वक्त जो डर गया समझो बच गया और दूसरों को भी बचाया. ‘

गैलेक्सी अपार्टमेंट में अकेले हैं सलमान के पिता सलीम
कुल मिलाकर सलमान यही कह रहे हैं कि इस वक्त कोरोना वायरस से डरना सही है. लोगों का घर में रहना या जहां हैं वहीं रुकना उनके लिए और दूसरों के हित में है. बता दें कोरोना वायरस की वजह से जैसे ही फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगाई गई तो सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल स्थ‍ित अपने फार्म हाउस में रहने चले गए थे. जनता कर्फ्यू के दौरान उनके पिता सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अकेले नजर आए थे.

सलमान खान ने कोरोना वायरस के ख‍िलाफ जंग में फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को आर्थ‍िक मदद देने का फैसला किया है. Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) के मुताबिक, सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद देने का ऐलान किया है.

Previous articleकोरोना का कोहराम : UP में कोरोना के 294 केस, उत्तराखंड में 13 हजार लोग क्वारनटीन
Next articleकोरोना वायरस : रतलाम प्रशासन द्वारा जारी किया गया कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन 07-04-2020