SCO सम्‍मेलन में भाग लेने बिश्‍केक पहुंचे PM मोदी, शी जिनपिंग के साथ की मुलाकात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोगी संगठन;एससीओद्ध शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक गुरुवार को पहुंच गए। पीएम मोदी बिश्केक में 13.14 जून को शंघाई सहयोगी संगठन;एससीओद्ध शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। किर्गिस्‍तान के बिश्‍केक में आज से दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन ;एससीओद्ध सम्मेलन आयोजित हो रहा है। ैब्व् समित से इतर पीएम मोदी चीन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।

लहराया उलटा तिरंगा
बिश्केक में मोदी के पहुंचने से पहले सड़क किनारे भारत का राष्ट्रीय ध्वज उलटा लगा हुआ दिखाई दिया। बिश्केक की सड़क किनारे कई जगहों पर अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे, जिसमें कुछ जगहों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी लगा था, वह उलटा था। केसरी की जगह हरा रंग ऊपर किया गया था। वहां रह रहे भारतीय छात्रों ने जब उलटा तिरंगा लहराते हुए देखा तो बिश्केक प्रशासन से इसकी शिकायत की। इस पर बिश्केक अधिकारियों ने अपनी गलती सुधारते हुए तिरंगे को सीधा किया।

बता दें कि SCO शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान वे ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और हसन रुहानी के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Previous articleकैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला,जम्मू- कश्मीर में 6 महीने के लिए बढ़ा राष्ट्रपति शासन
Next articleअगर आपको भी है मंगल दोष तो है तो अपनाएं दूर करने के ये उपाय