शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

0

बालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों का नाम अब एक और घोटाले में शामिल हो गया है. एक गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ फ्रॉड केस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत करने वाले व्यापारी NRI हैं.

खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा चीट किया गया है. ये कंपनी पहले राज कुंद्रा के द्वारा चलाई जाती थी. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दूसरी तरफ पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा के भी खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. ये सारा मामला पूनम पांडे द्वारा Armsprime Media के साथ 2019 में साइन किए गए एक कॉन्ट्रैक्ट के साथ शुरू हुआ था. ये कंपनी एक एप बनाने वाली थी जिससे होने वाले मुनाफे का एक तय हिस्सा पूनम को मिलना था.

पूनम के मुताबिक उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था जब उन्हें पता चला कि मुनाफे की शेयरिंग को लेकर फर्क किया गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर आते ही उन्हें उनके प्राइवेट नंबर पर कॉल्स आनी शुरू हो गईं, जिनमें उनसे अलग-अलग तरह के अनुरोध किए जाते थे. पूनम ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की लेकिन उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करने से इनकार कर दिया.

इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख करने का फैसला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम तीन महीने के लिए देश से ये सोचकर बाहर गई थीं कि चीजें उसके बाद बेहतर हो जाएंगी और हालात उसके बाद बदल जाएंगे. उन्होंने अपना नंबर बदलकर भी देखा लेकिन चीजें नहीं बदलीं. बता दें कि पूनम नशा, द जर्नी ऑफ कर्मा और आ गया हीरो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Previous articleराष्ट्रीय उद्यानों में आने वाले विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य की जाँच की जाए
Next articleकही आपको भी नींद में लात मारने की आदत है तो हो जाइए सावधान