SRH v KXIP : हैदराबाद ने पंजाब को 45 रनों से हराया

0

हैदराबाद ने पंजाब को 45 रनों से हरा दिया। पंजाब ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 212 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए। अब पंजाब को प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए 213 रन की जरूरत है। पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए आए। लेकिन गेल तीसरे ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपके गए। इसके बाद लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब की पारी को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की।

मयंक 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर राशिद की गेंद पर विजय शंकर के हाथों लपके गए। इसके बाद निकोल्स पूरण 10 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल एक छोर संभाले हुए हैं

हैदराबाद की ओर से डेविड वार्नर और विद्धिमान साहा ओपनिंग पर आए। दोनों ने पहले ही ओवर से पंजाब के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। पहले अर्शदीप, फिर मुजीब और अंत में शमी सबकी गेंदों पर इन सलामी बल्लेबाजों ने रन बटोरे। दोनों ने मिलकर सीजन की सबसे तेज पार्टनरशिप (50 रन) भी की। साहा छठी ओवर में मुरुगन अश्विन की गेंद पर कट लगाने के प्रयास में विकेटकीपर प्रभसिमरण सिंह के हाथों लपके गए।

साहा ने 13 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। वहीं, दूसरा छोर संभाले हुए वार्नर ने भी अपनी तूफानी पारी जारी रखी। वार्नर के साथ आए मनीष पांडे ने भी बड़े शॉट लगाने जारी रखे। इसी बीच वार्नर ने अपनी फिफ्टी पूरी की। वार्नर पंजाब के खिलाफ लगातार आठ मैचों में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

16वें ओवर में मनीष पांडे जब अश्विन की गेंद पर शमी को कैच थमा बैठे तो इसके बाद वार्नर ने मोहम्मद नबी के साथ पारी को आगे बढ़ाना चाहा। लेकिन उसी ओवर की आखिरी गेंद पर वह भी अश्विन की गेंद पर मुजीब को कैच थमा बैठे। वार्नर ने 56 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए।

वार्नर के आऊट होते ही मोहम्मद नबी ने हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर बड़े शॉट लगाए। विलियमसन 7 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर शमी का शिकार हो गए। विलियमसन के बाद राशिद भी एक रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलैवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग XI): डेविड वार्नर, केन विलियमसन (C), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा (W), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, संदीप शर्मा

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग XI): लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन (W), सिमरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन (C), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान

Previous articleसिद्धू ने एक और विवादित बयान दिया बोले- ऐसा छक्का मारो मोदी हिंदुस्तान के बाहर मरे
Next articleचुनाव आयोग पीएम मोदी, राहुल, अमित शाह के आचार संहिता उल्लंघनों पर आज लेगा फैसला