UIDAI ने कहा- आधार डेटा सुरक्षित

0

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आज कहा कि आधार प्रणाली में डेटा सेंधमारी से बचाव के ठोस उपाय किए गए हैं. प्राधिकरण ने ऐसी खबरों को खारिज किया है कि कुछ विदेशी एजेंसियों ने आधार के बायोमेट्रिक डेटा तक कथित तौर पर पहुंचने का रास्ता बना लिया था.

प्राधिकरण का बयान विकीलीक्स के उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें उसने संकेत दिया कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA आधार के डेटाबेस तक पहुंचने का रास्ता कथित रुप से बना लिया था. इन आरोपों का खंडन करते हुए प्राधिकरण ने कहा है कि आधार के लिए बायोमेट्रिक आंकड़ों को जुटाने की प्रणाली हमारे देश के भीतर ही विकसित की गई है और इसमें पर्याप्त और आधुनिक सुरक्षा फीचर हैं. जो किसी भी संभावित अनाधिकृत पहुंच या किसी भी प्रकार केबायोमेट्रिक डिवाइस में डेटा के ट्रांसमिशन को रोकने में सक्षम है.

प्राधिकरण ने कहा कि इस तरह की गलत खबरें निजी हितों के लिए फैलाई जा रही हैं. प्राधिकरण ने कहा कि आधार प्रणाली में उपयोग किया जाने वाला किसी भी तरह का बायोमेट्रिक उपकरण पूरी तरह आंतरिक जांच के बाद उपयोग किया जाता है और बाहर इस तरह के उपकरणों को मानक परीक्षण गुणवत्ता प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रमाणित किया जाता है.

अभी तक 117 करोड़ लोगों को आधार संख्या दी गई है और प्रतिदिन करीब 4 करोड़ आधार प्रमाणन किए जाते हैं. आज तक आधार के बायोमेट्रिक आंकड़े के लीक का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here