Xiaomi Redmi 6A का नया वेरिएंट हुअा लांच, जानें खासियत

0

चीनी कंपनी शाअोमी ने अपनी घरेलू मार्केट में Redmi 6A स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को लांच कर दिया है। नए वेरिएंट को कंपनी ने 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। शाओमी रेडमी 6ए का नया वेरियंट 10 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं शाअोमी ने Redmi 6A के नए वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,250 रुपए) रखी है। हालांकि भारत में इस स्मार्टफोन के लांचिंग के लेकर कोई खुलासा नहीं हुअा है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशंस ओरिजिनल रेडमी 6ए वाले ही हैं। स्मार्टफोन की डिस्पले 5.45 इंच एचडी+, प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर, रैम 3 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और बैटरी 3000 एमएएच की है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही चीन में Xiaomi Redmi 6A को 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लांच किया था।

Previous articleपहली बार साथ काम करेंगे आमिर-करण, इस बायोपिक में दिखेंगे
Next articleअगर आपको भी लगती है ज्यादा भूख तो आपको भी हो सकती है ये खतरनाक बीमारी