मालदीव सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियां इस संकट को समाप्त करने में सक्षम है-चीन

0

चीन ने उम्मीद जताई है कि मालदीव सरकार और विपक्षी पार्टियां देश में उपजे राजनीतिक संकट को खुद सुलझाने में सक्षम हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह मालदीव के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा‘‘हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष बातचीत के द्वारा अपने मतभेदों को खत्म कर सकते हैं। साथ ही देश में जल्द से जल्द राजनीतिक स्थिरता और राष्ट्रीय तथा सामाजिक स्थिरता बहाल हो सकती है।‘‘शुआंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मालदीव सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियां इस संकट को समाप्त करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहते हैं कि मालदीव अपने देश में चीनी लोगों, संस्थानों, परियोजनाओं को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल उपाय करे। मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वारा 15 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा करने और मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं को रिहा करने के आदेश देने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को गिरफ्तार करने के बाद से राजनीतिक संकट और गहरा गया है।

Previous article7 फरवरी 2018 बुधवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleआधार का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है-रविशंकर प्रसाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here