रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ आयोजित

0

रायसेन – ईपत्रकार.कॉम |राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पाटनदेव से रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इस दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रन फॉर मैराथन शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से प्रारंभ होकर खेल स्टेण्डियम मैदान में समाप्त हुई।

रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देने की शपथ दिलायी। रन फॉर यूनिटी मैराथन की समाप्ति के पश्चात खेल स्टेडियम में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रन फॉर यूनिटी मैराथन में एसपी श्री जगत सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस, डीएफओ श्री रमेश गनावा, अपर कलेक्टर श्री एमके जैन तथा एसडीएम श्री वरूण अवस्थी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

कलेक्ट्रेट में दिलाई गई राष्ट्र की एकता की शपथ

स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गॉधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एमके जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous article1 नवम्बर 2017 बुधवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here