शासकीय स्कूलों की कक्षा 11वीं तथा 9वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

0

जिले के शासकीय स्कूलों की कक्षा 11वीं तथा कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले द्वारा प्रदेश में सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिले में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 86.3 प्रतिशत रहा, जिसमें बालक वर्ग में 83.72 प्रतिशत तथा बालिका वर्ग में 88.34 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 56.68 प्रतिशत रहा, जिसमें बालक वर्ग में 48.81 प्रतिशत एवं बालिका वर्ग में 64.81 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद शर्मा उपस्थित थे।

कक्षा 11वीं में 6236 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
जिले में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल कुल 7224 विद्यार्थियों में से 6236 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें 2649 बालक तथा 3587 बालिकाएं शामिल हैं। इनके अतिरिक्त कुल 548 विद्यार्थियों की पूरक आई है। बाड़ी विकासखण्ड में 719 विद्यार्थी, बेगमगंज विकासखण्ड में 1008 विद्यार्थी, गैरतगंज विकासखण्ड में 767 विद्यार्थी, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में 1082 विद्यार्थी, सांची विकासखण्ड में 975 विद्यार्थी, सिलवानी विकासखण्ड में 897 विद्यार्थी तथा उदयपुरा विकासखण्ड में 788 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले के बाड़ी विकासखण्ड में 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 80.6 प्रतिशत, बेगमगंज विकासखण्ड में 90.8 प्रतिशत, गैरतगंज विकासखण्ड में 84.84 प्रतिशत, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में 85.47 प्रतिशत, सांची विकासखण्ड में 86.2 प्रतिशत, सिलवानी विकासखण्ड में 83.2 प्रतिशत तथा उदयपुरा विकासखण्ड में 93.2 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

कक्षा 9वीं में 8673 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
जिले में कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल कुल 15322 विद्यार्थियों में से 8673 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें 3853 बालक तथा 4820 बालिकाएं शामिल हैं। इनके अतिरिक्त कुल 445 विद्यार्थी की पूरक आई है। बाड़ी विकासखण्ड में कुल 1112 विद्यार्थी, बेगमगंज विकासखण्ड में कुल 1247 विद्यार्थी, गैरतगंज विकासखण्ड में कुल 1027 विद्यार्थी, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में कुल 1718 विद्यार्थी, सांची विकासखण्ड में कुल 1431 विद्यार्थी, सिलवानी विकासखण्ड में कुल 1416 प्रतिशत तथा उदयपुरा विकासखण्ड में कुल 992 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले के बाड़ी विकासखण्ड में कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 52.9 प्रतिशत, बेगमगंज विकासखण्ड में 57.2 प्रतिशत, गैरतगंज विकासखण्ड में 51.71 प्रतिशत, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में 57.8 प्रतिशत, सांची विकासखण्ड में 59.57 प्रतिशत, सिलवानी विकासखण्ड में 57.5 प्रतिशत एवं उदयपुरा विकासखण्ड में 59.3 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

Previous articleसीएम हैल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें
Next articleसीएम हेल्पलाइन में आये प्रकरणों पर तुरन्त कार्रवाई की जाए – कलेक्टर श्री पिथोड़े