इराक में ISIS का बड़ा हमला, 52 लोगों की मौत और 91 लोग घायल

0

इराक के नासीरिया शहर के पास हुए हमलों में करीब 52 लोगों की मौत हो गई है, इसमें ईरानी नागरिक शामिल हैं. यह हमला बंदूकधारियों और आत्मघाती कार बम हमलावरों की ओर से किया गया था. हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि हमले के दौरान हमलावरों ने रेस्टोरेंट में गोलीबारी की और फिर एक सुरक्षा चौकी के पास कार को उड़ा दिया।

आत्मघाती हमले को लेकर धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमले में 52 लोग मारे गए और 91 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

आईएस ने अपनी दुष्प्रचार एजेंसी अमाक के जरिए जारी बयान में कहा कि कई आत्मघाती हमलावरों ने एक रेस्तरां और एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। वरिष्ठ प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी जसीम अल खालिदी ने पहले बताया कि हमलों में 87 लोग घायल हुए। पहला हमला एक रेस्तरां के निकट हुआ और इसके कुछ देर बाद इलाके में एक सुरक्षा चौकी को कार बम के जरिए निशाना बनाया गया।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here