ईरान में एक और अमेरिकी को हिरासत में लिया गया

0

ईरानी अधिकारियों ने एक बुजुर्ग अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग व्यक्ति का बेटा भी बीते चार महीने से ईरान की हिरासत में है.

बता दें कि बीते महीने ही दोनों देशों ने कैदियों की अदला-बदली की थी. इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते सुधरने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. कैदियों की अदला-बदली के बाद ईरान ने पहली बार किसी अमेरिकी को गिरफ्तार किया है.

बाकेर नमाजी के बेटे सियामक को अक्टूबर से हिरासत में रखा गया है. बाकेर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। बाकेर की पत्नी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह इस समय तेहरान की इविन जेल में है.

 सीनेट पैनल की सुनवाई में आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि वह इस मामले से जुड़े हैं लेकिन निजता को ध्यान में रखते हुए इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर के मुताबिक अमेरिका इन खबरों से वाकिफ है कि ईरान में उसके नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिकी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता अपने नागरिकों की विदेशों में सुरक्षा करने की है.

Previous articleशहीदों के बच्चों की शिक्षा में सरकार हर संभव मदद करेगी
Next article‘एेसा जीरो टॉलरेंस किस काम का जो हमारा कारोबार ही ठप कर दे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here