काले धन के खिलाफ प्रधानमंत्री की लड़ाई में उनके साथ हूं-मैरीकॉम

0

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में हड़कंप मच गई है। लोगों को नोट बदलवाने के लिए एटीएम और बैंकों के बाहर घंटों लाइन लगना पड़ रहा है। लेकिन बावजूद इसके कई लोग सरकार के इस फैसले का खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। कई सेलिब्रिटियों ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। इस लिस्ट में अब मैरीकॉम का नाम भी जुड़ गया है।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और राज्य सभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है।

महिला मुक्केबाज ने कहा, ‘काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं प्रधानमंत्री की इस लड़ाई में उनके साथ हूं। इससे देश में काला धन का प्रवाह और भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी।’

यह पूछने पर कि लोगों को एटीएम और बैंकों की लाइनों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मैरीकॉम ने कहा, ‘हां, लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह कुछ समय की बात है। इससे लोगों को पता चलेगा कि किस तरह से परिस्थितियों का सामना किया जाता है।’

गौरतलब है कि मैरीकॉम से पहले रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी देश में नोटबंदी के सरकार के फैसले का समर्थन कर चुकीं हैं। सिंधू ने कहा था, ‘मैं मानती हूं कि मोदी जी ने यह एक अच्छा फैसला किया है। अब 2000 रुपए का नया नोट आएगा। यह एक अच्छा फैसला है।’

Previous articleधन को काले से सफेद करने के लिए कुछ ऐसा किया लोगो ने
Next article1000 रुपये में आ रहा है Jio का 4G फोन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here