जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक

0

सतना – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शुक्ला ने चित्रकूट विधानसभा उप निर्वाचन के लिये नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियो को तीन दिवस के भीतर अपने आवंटित मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। सेक्टर अधिकारियो की प्रशिक्षण बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियो को चुनाव प्रक्रिया ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन के संचालन संधारण की जानकारी देते हुये शांतिपूर्ण निष्पक्ष और विधिसम्यक निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.धुर्वे, रिटर्निंग आफीसर ए.पी.द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर सपना त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर डॉ. बी.के.गुप्ता, सहायक रिटर्निंग आफीसर सुधाकर सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत कम्पनी बी.के.जैन सहित संबंधित विभागो के विभाग प्रमुख अधिकारी सी.ई.ओ. जनपद मझगवां और नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट जैतवारा बिरसिंहपुर उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियो को कहा कि 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से अपने आवंटित मतदान केन्द्रो के लिये पहुंच मार्ग मतदान केन्द्रो की आवश्यक व्यवस्थायें पेयजल छाया प्रकाश व्यवस्था रैम्प मतदान केन्द्रों की फर्ष और वेन्टीलेशन भी देखें। तीन दिवस के भीतर सारी व्यवस्थाओ का सत्यापन करते हुये प्रतिवेदन उपलब्ध कराये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के लिये जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को मतदान केन्द्र वाले स्कूल आंगनवाडी और ग्राम पंचायत भवन में सुव्यवस्थित मतदान संचालन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी उन्हे दिये गये रूट चार्ट के अनुसार ही पहुंच मार्ग का भी अवलोकन करेंगे। विद्युत से प्रकाश की व्यवस्था के लिये उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर मतदान के पूर्व तक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रो के अंदर के मतदान कक्ष की पुताई करायें तथा फर्नीचर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित रखे। इस कार्य में मतदान केन्द्र प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव की भी मदद ले। मतदान केन्द्र की बाहरी दीवार पर सुस्पष्ट अक्षरो मे मतदान केन्द्र का नाम नम्बर और सम्मिलित क्षेत्र भी लिखाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्र में स्वतंत्र निष्पक्ष और विधिसम्यक निर्वाचन सम्पन्न कराने की भी जिम्मेदारी है। सेक्टर अधिकारियो का अपने मतदान केन्द्र मे दूसरा भ्रमण 2 से 4 नवम्बर तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने मतदान मे पहलीबार ई.व्ही.एम. के साथ प्रयुक्त हो रही व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन की व्यवहारिक जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here