जेल भी जाऊंगा, तो जीना हराम कर दूंगा: सिसौदिया

0

नई दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने रविवार को क्षत्रिय विचार मंच मंडावली के कार्यक्रम में केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मैं जेल भी जाऊंगा, तो जीना हराम कर दूंगा। दिल्ली की जनता के हितों में हमेशा काम करता रहूंगा। केंद्र सरकार हमें ए.सी.बी. और सी.बी.आई. का डर नहीं दिखा सकती है। ज्यादा से ज्यादा मेरा मंत्री पद छीन लिया जाएगा। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। राजनीति में आने से पहले गाजियाबाद के साधारण से घर में जिस सौफे पर बैठा करता था, आज भी सरकारी घर में उसी सौफे पर बैठता हूं। मैं क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ हूं, किसी से डरने वाला नहीं हूं।

दशहरा पूजन के कार्यक्रम में सिसौदिया ने यह भी कहा कि किसी के नाम के पीछे सिसौदिया, सोलंकी, रावत, चंदेल व चौहान आदि लगने से वह क्षत्रिय नहीं होता। क्षत्रिय वह होता है जो समाज में व्याप्त अन्याय को सहन नहीं कर पाता। सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य जेल बनाने से ज्यादा स्कूल बनाने का है।

Previous articleराजनाथ सिंह ने ‘एे दिल है मुश्किल’ के निर्बाध रिलीज का आश्वासन दिया
Next articleमिस्त्री ने टाटा बोर्ड को किया ईमेल, लिखा- हटाए जाने से शॉक्ड हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here