राजीव गांधी की जयंती आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

0

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 72वीं जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने ‘वीर भूमि’ जाकर फूल-मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आत्मघाती हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इसके अलावा देश भर के कई शहरों में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Previous articleरोज सुबह नमक वाला पानी पीने से बीमारियां रहेंगी दूर
Next articleमानवीय संवेदनाओं के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here