धरती सुनहरी, अम्बर नीला, ऐसा देश है मेरा – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजित

0

श्योपुर – ईपत्रकार.कॉम |मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज 01 नवम्बर को जिले भर में मनाया गया। जिला स्तर सहित विकासखण्ड एवं नगर पंचायत में समारोह आयोजित किये गये। मुख्य समारोह शासकीय कन्या हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर परिसर में आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। साथ ही जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान का गायन भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दोरान विधायक श्री दुर्गालाल विजय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, जिला गौ सवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री कैलाश नारायण गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिंह सिसौदिया, मंडी अध्यक्ष श्री काशीराम सेंगर, श्री दिनेश सिंघल, मीसा बंदी के परिजन श्रीमति कृष्णा वर्मा, धर्म गुरू श्री सुखविन्दर सिंह, शहर काजी श्री अतीक उल्ला कुरैशी, फादर सर जोसफ, आचार्य श्री रामचन्द्र जी, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सुश्री जीके तारा, कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री सीएस निनामा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नागरिक गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें शासकीय कन्या विद्यालय की बालिकाओ द्वारा धरती सुनहरी अम्बर नीला पर मनोहारी प्रस्तुती दी गई इसके अलावा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के संदर्भ में नाटय प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट कन्या विद्यालय की छात्राओ द्वारा राजस्थानी गीत पर नृत्य की प्रस्तुती दी गई। इसके अलावा कन्या विद्यालय श्योपुर की छात्रा अन्जु वर्मा द्वारा एकल नृत्य, केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा सीमा तिवारी एवं अर्चना तिवारी द्वारा एकल गायन की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं एनआरएलएम के स्वसहायता समुहो द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का अवलोकन भी अतिथियो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मचांसीन सभी धर्मगुरूओ एवं मीसाबन्दी परिजन श्रीमती कृष्णा वर्मा को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सभी मंचासीन अतिथियों को एनआरएलएम के स्वसहायता समुहो द्वारा निर्मित उत्पादो के गिफ्ट हेम्पर प्रदान कर स्वागत किया गया।

इसके साथ ही विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर विधायक श्री रामनिवास रावत तथा नगर पंचायत बडोदा मे नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति भारती तोमर के मुख्य अतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here