स्कूल एवं आगनबाडी केंद्रो पर लगे हैंडपंप चालू रहना चाहिए-कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी

0

श्योपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने समय सीमा की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि स्पोर्टसोर्स एवं नल जल योजनाओ को सतत रूप से सुचारू रखा जाये। नल जल योजनाओ के संचालन एवं संधारण के लिए जिला पचायत द्वारा ग्राम पंचायतो को राशि भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होने विद्युत मंडल के अधिकारियो को निर्देश दिये कि नल जल योजनाओ एवं स्पोर्टसोर्स के विद्युत कनेक्शन नही काटे जाये। विद्युत देयको की राशि लंबित होने पर जिला पंचायत को अवगत कराया जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग, एसडीएम श्योपुर श्री आरबी सिन्डोस्कर, कराहल श्री धीरज श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सोलंकी ने निर्देश दिये कि स्कूल एवं आगनबाडी केंद्रो पर लगे हैंडपंप चालू रहना चाहिए। लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग हैंडपंप मरम्मत के लिए अतिरिक्त वाहन एवं मैकेनिको की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होने जिला व्यापार एव उद्योग केंद्र, एनआरएलएम, अन्त्यावसायी, आदिवासी वित्त विकास निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग आदि रोजगार मूलक विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि एसबीआई कराहल एवं पीएनबी विजयपुर से लौटाये गये ऋण प्रकरणो की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिससे संबधित बैंको के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राज्य स्तरीय समन्वय समिति को भेजा जा सकें। उन्होने कहा कि स्कूलो में मध्यान्ह भोजन का संचालन स्वसहायता समूहो के द्वारा ही किया जाये। जहां भी शाला प्रबंधन समितियां एमडीएम में संलग्न है उनके स्थान पर समूहो को जिम्मेदारी दी जाये। उन्होने एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रत्येक स्कूल में बच्चो के साथ कम से कम तीन बुजुर्ग भी भोजन करें जिससे बच्चो में बड़ो के प्रति सम्मान की भावना एवं संस्कार विकसित होगे साथ ही बुजुर्ग अभिभावक के रूप में एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर निगरानी भी कर सकेंगे। उन्होने स्कूलो में शौचालय अनिवार्य रूप से बनाये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि समूहो के माध्यम से गणवेश वितरण का कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीण महिलाओ को रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार को निर्देश दिये कि जिन शिक्षको द्वारा गणवेश हेतु अभी तक स्वसहायता समूहो के खाते में राशि जमा नही कराई गई है। उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए नाम प्रस्तावित करें।

Previous articleस्वच्छता में हम सभी का योगदान महत्‍वपूर्ण है – विधायक
Next articleडॉ. एम.के.अग्रवाल ने किया एसडीएम कार्यालय हुजूर का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here