मेट्रो स्टेशन के लिये प्रस्तावित भूमि का कलेक्टर श्री खाडे द्वारा निरीक्षण

0

भोपाल- (ईपत्रकार.कॉम) |भोपाल में निर्मित होने वाले मेट्रो स्टेशन के लिये प्रस्तावित भूमि स्टड फार्म हाउस का निरीक्षण कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा आज किया गया।

मेट्रो अधिकारी द्वारा कलेक्टर डॉ. खाडे को मेट्रो के प्रस्तावित मार्ग से अवगत कराते हुए बताया गया कि प्रस्तावित मेट्रो रूट नंबर एक करोंद से एम्स एवं रूट नंबर 2 भदभदा से रत्नागिरि होगा। रूट नंबर एक में करोंद, भोपाल टाकीज, रेल्वे स्टेशन, भारत टाकीज, पुल बोगदा, सुभाष नगर, डी.बी.मॉल, बोर्ड आफिस चौराहा, हबीबगंज एवं एम्स और रूट नंबर दो भदभदा, सैर सपाटा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा, मिंटो हॉल, लिलि टाकीज, जिन्सी, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, जे.के.रोड से रत्नागिरि होगा।

कलेक्टर डॉ. खाडे के निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास, अपर कलेक्टर श्री जी.पी.माली, मेट्रो के टेक्नीकल डायरेक्टर श्री जितेन्द्र दुबे, जनरल मैनेजर मेट्रो श्री मनीष गंगारेकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here