यातायात नियमों की जानकारी देने के लिये निकाली गई जागरूता रैली

0

शहडोल- (ईपत्रकार.कॉम) |जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. सिंह के निर्देशन एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री आर.प्रजापति के निर्देशन में आज शहडोल नगर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के वालेंटियर द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा लोगों को पुष्प भेंट कर यातायात नियमों के पालन के लिए अनुरोध किया गया। भारत में ट्राफिक नियमों के उल्लंघन और उनसे होने वाले दुर्घटनाओं से काफी संख्या में मौते होती है। जीवन अनमोल है और हमारी सुरक्षा हमारे अपने हाथों में है। यातायात नियमों का पालन कर हम ना केवल अपनी सुरक्षा करते हैं बल्कि अपने आप को एक अनुशासित, सभ्य और जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में प्रस्तुत करते हैं। बाईक चलाते समय हेलमेट पहनना, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधना, ट्राफिक सिग्नल का पालन करना ये हमारे कर्तव्य हैं जो हमें दुर्घटनाओं से बचाते हैं।

लोग यातायात नियमों का पालन करें इसी उद्देश्य से इस जागरूकता रैली का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री अमित कुमार पाण्डेय, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती सीता बैगा एवं पैरालीगल वालेंटियर्स सत्येन्द्र सिंह चौहान, शिवानी सोनी, अवंतिका सिंह, सुजीत कुमार तिवारी, विजया पाण्डेय, पुष्पेन्द्र जयसवाल, भारती विश्वकर्मा, कृष्णा कुमार मिश्रा, ओमजी मिश्रा, रघुनाथ सिंह मार्को, रितु रजक, उषा सिंह, देवेन्द्र चतुर्वेदी, मस्तराम, रितु चौधरी, अंजली विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। ट्रैफिक विभाग की ओर से सिपाही श्री विवेकानंद तिवारी का विशेष सहयोग रहा।’’

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here