रेत का अवैध परिवहन करते 36 ट्रक जप्त ,कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही

0

सीधी  – ईपत्रकार.कॉम |म.प्र. छत्तीसगढ की सीमा पर स्थित जनपद पंचायत कुसमी अन्तर्गत ददरी ग्राम पंचायत के नागपोखर से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एस.डी.एम. कुसमी अनुराग तिवारी के नेतृत्व में सी.ई.ओ जनपद एस.एन. द्विवेदी, नायब तहसीलदार पोडी मनिराज तथा थाना प्रभारी पोडी रामदीन ने 36 ट्रक जप्त किये।

श्री तिवारी ने जानकारी दी है कि विगत कुछ दिनों से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसीके क्रम आज यह कार्यवाही की गई है। श्री तिवारी ने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर होती रहेगी तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए सतत निगरानी रखें तथा संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें।

Previous article20 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here