IPL9: कोहली का शतक गया बेकार, गुजरात ने बैंगलोर को हराया

0

गुजरात लायंस ने रविवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को छह विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने गुजरात लायंस के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 19.3 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया

आईपीएल के इतिहास में पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली का शतक बेकार गया. 180 रन बनाने के बावजूद उनके गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं सके.

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही. ड्वेन स्मिथ और मैकुलम ने टीम को तेज शुरुआत दी. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए. वो 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ ड्वेन ब्रावो 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले स्मिथ ने 32, मैकुलम ने 42 और कप्तान रैना ने 28 रनों का योगदान दिया. जडेजा 12 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए. बैंगलोर की तरफ से शम्सी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. शम्सी ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया, वहीं केन रिचर्डसन सबसे महंगे रहे. उन्होंने अपने 4 ओवरों में एक विकेट लेकर 53 रन दिए.

कोहली ने जड़ा शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी बैंगलोर की टीम ने दो विकेट खोकर अपने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया. कोहली 63 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ लोकेश राहुल भी 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. ओपनर शेन वॉटसन 6 रन बनाकर धवल कुलकर्णी का शिकार बने, जबकि डिविलियर्स 20 रन पर तांबे को अपना विकेट दे बैठे.

इसके साथ ही गुजरात ने अब चार मैच जीत लिए हैं, और एक मैच गंवाया है. वह आठ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. वहीं बैंगलोर के खाते में तीन हार और दो जीत हैं. वह पांचवें स्थान पर है.

 

Previous articleलंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये न्यायाधीश के खाली पद पर नियुक्ति की जाये
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने किये सामान्य श्रद्धालु कतार में भगवान महाकाल के दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here