J-K: पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में 8 साल के बच्चे की मौत, 4 लोग घायल

0

पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर में आंतकियों के लॉन्च पैड पर भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन जारी है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के कनाचक सेक्टर में सोमवार को हुई फायरिंग में आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए है.

पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का शिकार भारतीय सेना के जवान और स्थानीय नागरिक हो रहे हैं. सीमा से सटे आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर रविवार रात से ही फायरिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू की 20 से ज्यादा चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसफ के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार शहीद हो गए. बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते पाकिस्तान की तरफ भारी फायरिंग की है.

पाक रेंजर्स की कई चौकियां तबाह भारतीय सेना ने बॉर्डर के पास पाकिस्तान रेंजर्स की कई चौकियों को नुकसान पहुंचा है और कुछ घर भी जल गए हैं. पाकिस्तान की तरफ कई नागरिकों को रोते-बिलखते भी देखा गया है. बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स को शांत करने के लिए अपनी फायरिंग की ताकत 5 गुना बढ़ा दी है.

इससे पहले सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर के सांगवाल पोस्ट पर फायरिंग की गई थी. इसमें सुशील कुमार को गोली लगी थी. जम्मू के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार देर रात उनकी मौत हो गई. फायरिंग में दो स्थानीय नागरिक और बीएसएफ के एक और जवान भी घायल हुए हैं.

Previous articleराजनाथ सिंह ने ‘एे दिल है मुश्किल’ के निर्बाध रिलीज का आश्वासन दिया
Next articleमिस्त्री ने टाटा बोर्ड को किया ईमेल, लिखा- हटाए जाने से शॉक्ड हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here