अगर आपके बच्चे भी करते हैं जिद तो इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

0

किसी मनुष्य, जीव-जंतु का व्यवहार तब विचित्र हो जाता है, जब प्रकृति में कुछ बदलाव होने वाला हो, कोई प्राकृतिक आपदा आने वाली हो लेकिन इस बारे में हमे कैसे पता चले यह आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं तुलसी के पौधे की जो लगभग प्रत्येक हिंदू घर में मिल जाता है और इसे अत्यंत पवित्र और पूजनीय स्थान दिया जाता है।

दिखाई देते है ये संकेत:

  • अगर बच्चे जिद करते हों तो पूर्व दिशा में लगी खिड़की के सामने तुलसी का पौधा रखना चाहिए वह जिद करना छोड़ देंगे।
  • तुलसी का मुरझाया हुआ पौधा यह संकेत देता है कि निकट भविष्य में परिवार पर कोई संकट आने वाला है और अगर परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई मुश्किल आने वाली है
  • शास्त्रों में भी यह बात लिखी है कि अगर घर पर कोई संकट आने वाला है तो सबसे पहले उस घर से लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है और वहां दरिद्रता का वास होने लगता है।
  • तुलसी मानव शरीर में कान, वायु, कफ, ज्वर, खांसी और दिल की बीमारियों के लिए खासी उपयोगी मानी जाती है और अगर तुलसी के गमले को रसोई के पास रखा जाए तो किसी भी प्रकार के गृह कलह से मुक्ति पाई जा सकती है।
Previous articleउच्च शिक्षा के लिये सभी वर्गों को मिलेगा मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ
Next articleचेतन्य काश्यप फाउण्डेशन का चोथा प्रतिभा सम्मान समारोह 23 को