अगर आप के घर में भी तुलसी का पौधा है तो ध्यान रखे ये बाते

0

तुलसी का पौधा ने केवल औषधि है बल्कि इसमें धन की देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है और हर दिन सुबह और शाम इनकी पूजा की जाती है और हिन्दू घरों में लगे तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाया जाता है। ऐसे में हर दिन शाम को तुसली के नीचे दीपक जलाने से घर की दरिद्रता दूर होती है इसा कहा जाता है साथ ही लक्ष्मी घर में निवास करती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:
यदि दीपक को आसन देकर तुलसी के नीचे नहीं रखा जाए तो माता लक्ष्मी आसन ग्रहण नहीं करती है वहीं चावल को लक्ष्मीजी का प्रिय धान भी माना जाता है और यही कारण है कि कहा जाता है कि पूजन के समय दीपक को चावल का आसन देने से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होता है।

हिन्दू धर्म में दीपक को देवरूप माना जाता है यही वजह है कि तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाने के लिए पहले चावलनुमा आसन बनाना जरुरी है।

Previous articleअगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले को ‘‘राजनीतिक रंग’’ दे रही कांग्रेस- BJP
Next articleअगर आप के भी बार-बार टूटते हैं नाखून तो अपनाएं ये टिप्स