अगर आप भी सरकारी नोकरी करना चाहते है तो यहां निकली है 900 से ज्यादा सरकारी नौकरियां

0

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मैनेजर एवं जूनियर एग्जीक्यूटिव के 908 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा  से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री + मास्टर डिग्री / सीए / आईसीडब्ल्यूए / बी.एससी. (फिजिक्स एंड मैथमेटिक्स) / इंजीनियरिंग डिग्री

पद विवरण 
मैनेजर
जूनियर एग्जीक्यूटिव

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
16 अगस्त 2018

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु  32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन / इंटरव्यू / फिजिकल मेज़रमेंट और एन्ड्योरेंस टेस्ट / वायस टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
मैनेजर- 60,000-3%-1,80,000 /- रुपये
जूनियर एग्जीक्यूटिव- 40,000-3%-1,40,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 16 अगस्त 2018 तक अप्लाई कर सकते है।

Previous articleमुक्केबाजों को सिर्फ ट्रायल्स में नहीं, हर वक्त सर्वश्रेष्ठ रहना होगा : नीवा
Next articleडुअल रियर कैमरे के साथ iVoomi i2 Lite भारत में लॉन्च,