अगर पानी में गिर गया है आपका फोन, तो ऐसे बचाएं

0

क्या आप जानते हैं कि पानी से भीगे हुए स्मार्टफोन को चावल के दानों के जरिए खराब होने बचाया जा सकता है। फोन को बचाने के लिए सबसे पहले उसे स्विच-ऑफ कर दें। ऐसा करने से स्मार्टफोन में शॉर्ट सर्किट नहीं होगा। इसके बाद स्मार्टफोन का बैक कवर खोल कर सभी एसेसरीज को अलग कर दें। साथ ही सूखे कपड़े या हल्के पेपर से सभी एसेसरीज को साफ कर दें ताकि पानी जल्दी सूख जाए।

चावल से बचेगा फोन-
इसके बाद एयरटाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग लें और इसमें कच्चे चावल भर दें। स्मार्टफोन और उसके एसेसरीज को जिपलॉक बैग या कंटेनर में रख दें और मजबूती से बंद कर दें। हालांकि चावल की जगह ओटमील या सिलिका जेल पैक्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन को 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए छोड़ दें। इस समय से पहले इसे खोलकर न देखें। अगर फोन को पानी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ होगा तो यह दोबारा काम करना शुरू कर देगा, अन्यथा आपको सर्विस सेंटर जाना पड़ सकता है। चावल कंटेनर में मौजूद नमी को तेजी से सोख लेता है।

Previous articleरिलायंस जिओ को एयरटेल ने दी टक्कर – देखें विडियो
Next articleजीरे का करें इस्तेमाल, कम हो जाएगा आपका मोटापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here