अच्छे दिन आ गए हैं और कई लोग इसे महसूस कर सकते हैं : अमित शाह

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी ने जो अच्छे दिन का वादा किया था, वे आ गए हैं और 2014 से कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में मिले शानदार जनादेश दर्शाते हैं कि तेज गति से देश के विकास से लोग प्रभावित हैं। शाह ने ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अच्छे दिन आ गए हैं और कई लोग इसे महसूस कर सकते हैं।

भाजपा 2014 में केंद्र की सत्ता में आई थी और उसके बाद वह सभी चुनावों में विजयी रही है। कई राज्यों में लोगों ने उसे विधानसभा चुनावों में शानदार जनादेश दिया है।’’ उन्होंने कहा कि लोगों के जनादेश से बड़ा कोई प्रमाण पत्र नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, असम, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में पार्टी की जीत साबित करती है कि लोग अच्छे दिन महसूस कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण अभियान, वन रैंक वन पेंशन योजना, मुद्रा बैंक, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी के करोड़ों लाभार्थी अच्छे दिन को महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग से भी कइयों को फायदा हुआ। लोगों ने महसूस किया कि अच्छे दिन आ गए हैं क्योंकि प्रभावी तरीके से नियंत्रित मुद्रास्फीति से उन्हें खासी राहत मिली है।

काले धन का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना हिसाब के पैसे और धन रखने वालों पर शिकंजा कसा है तथा दो लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों का पंजीयन रद्द किया गया है। साथ ही 51 लाख नए करदाता दायरे में आए हैं। काला धन के पैदा होने और उसके हस्तांतरण पर काबू के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं और मारीशस, साइप्रस तथा सिंगापुर जैसे देशों के साथ संधियों के संबंध में आवश्यक कदम उठाए गए हैं

Previous articleआज यहाँ से बुक करें Nubia M2 Play, विडियो में देखें इसमें क्या है ख़ास
Next articleपाक ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये सबसे अच्छा काम किया है-चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here